बंधक बनाए गए बच्चों को छुड़ाने की ये है इनसाइड स्टोरी
एबीपी न्यूज़ | 30 Oct 2025 10:44 PM (IST)
बिहार चुनाव में राहुल-तेजस्वी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला--कहा--दोनों युवराजों ने चुनाव में खोली झूठ की दुकान--कामदार को गाली देना नामदारों का काम--सत्ता के लालच में आए साथ ...नालंदा से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी--कहा- डर के मारे ट्रंप के दावे पर साधी चुप्पी--दम है तो बोलें कि, झूठ बोल रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति--वोट चोरी करके संविधान खत्म करने की कर रहे कोशिश...बिहार के मोकामा में जनसुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनाव प्रचार के दौरान सिर में मारी गोली, अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा आरोप....मुंबई के पवई में ऑडिशन देने पहुंचे बच्चों को बंधक बनाने वाला पुलिस मुठभेड़ में ढेर ....सभी बच्चों को सुरक्षित बचाया...