Yasin Malik को लेकर Pakistan में ट्रेंड हुआ ये हैशटैग...
ABP News Bureau | 25 May 2022 11:05 PM (IST)
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और इमरान खान का यासीन मलिक को लेकर छलका दर्द ...यासीन मलिक से पाकिस्तान का प्यार ऐसा है कि वहां पाक स्टैंड विद यासीन मलिक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है....पाकिस्तान के लोगों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर उसकी जगह यासीन मलिक की तस्वीर लगा ली है....क्या नेता क्या खिलाड़ी क्या पत्रकार सब मलिक की सजा पर आंसू बहा रहे हैं...