Third Phase Voting: 'EVM पर भरोसा ना पहले था..ना आज है..' -Digvijay Singh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 May 2024 03:14 PM (IST)
Lok Sabha Election: तीसरे चरण के लिए मंगलवार (7, मई) को वोट डाले जा रहे हैं. तीसरे चरण के रण में कुल 1,332 उम्मीदवार हैं. 93 लोकसभा सीटों में से अकेले 82 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.