'इस मामले की न्यायिक जांच हो..' -SP नेता ने आशीष पटेल मामले पर Yogi सरकार को जमकर घेरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Jan 2025 02:59 PM (IST)
ABP News TV | समाजवादी पार्टी नेता ने संभल में हुए अनुज चौधरी मामले पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने अनुज चौधरी की तुलना मदारी के बंदर से करते हुए कहा, "काहे का हनुमान जी वर्दी में, वह तो मदारी का बंदर लग रहा है, जो लखनऊ के इशारे पर लगातार नाच रहा है।" इसके अलावा, उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की और कहा कि यह गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसे सरकार से बचने की कोई कोशिश नहीं होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले पर न्यायिक जांच से बच रही है, जबकि सदन में इस मुद्दे को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।