देश में अब रहने लायक माहौल नहीं रहा : अब्दुल बारी सिद्दीकी, नेता RJD
ABP News Bureau | 23 Dec 2022 09:46 PM (IST)
तो राजनीतिक यात्राओं को किसी का डर नहीं है...लेकिन आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को तो देश में ही डर लगने लगा है...उन्होंने अपने डर का खुलेआम इजहार किया तो बीजेपी उनके बयान पर पिल पड़ी।...देखते हैं ये रिपोर्ट कि सिद्दीकी के डर के पीछे क्या है?