बेरोजगारी पर Priyanka Gandhi के दावे का सच । Priyanka Gandhi On Unemployment
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 27 Mar 2024 10:50 PM (IST)
अब पटियाल बेरोजगारी और रोजगार का परीक्षण करेगा। ये घर घर से जुड़ा मामला है।इसकी बात तो सब दल करते हैं लेकिन इसके नाम पर वोट नहीं पड़ता है।फिर भी चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है।27 मार्च दोपहर ठीक 11 बजकर 47 मिनट पर। कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक ट्विट किया। इसकी हाईलाइट मैं आपको बताता हूं।भारत के कुल वर्कफोर्स में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83% युवा हैं ।