Sandeep Choudhary के शो में पहुंचे छात्र ने सरकार से किए तीखे सवाल | Breaking | UGC Net | NTA
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 Jun 2024 11:01 PM (IST)
Sandeep Choudhary: नीट परीक्षा 2024 को लेकर अब तक अभ्यर्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन अब इन अभ्यर्थियों को कांग्रेस के यूथ विंग का भी साथ मिल गया है. गुरुवार (20 जून) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लिली टॉकीज क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया. युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देशों के बाद नीट घोटाले और मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले के विरोध में धरना दिया जा रहा है.