Indira Gandhi के वक्त हुए Operation की कहानी, जिसका PM Modi ने जिक्र किया | ABP LIVE
रिया श्री | 13 Aug 2023 04:02 PM (IST)
मणिपर हिंसा को लेकर विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार (10 अगस्त) को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया. इस दौरान उन्होंने मिजोरम से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की असहाय जनता पर वायुसेना से हमला करवाया था. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा कि इस हमले में जो लोग मारे गए, वे देश के नागरिक नहीं थे क्या? #indiragandhi #congress #firstwomanprimeminister #mizoram #airforce #indiangovernment #riyashree