मॉस्को से सिग्नल मिला एटम बम से होगा हमला । Putin । Atom Bomb । Master Stroke
ABP News Bureau | 26 Oct 2022 11:03 PM (IST)
जिस न्यूक्लियर वॉर की आहट दुनिया को 8 महीनों से डरा रही है... उसकी मुकम्मल तैयारी रूस ने कर ली है... पुतिन के जनरल ने एटमी अटैक का पूरा ब्लू प्रिंट रेडी कर लिया है... रूसी डिफेंस मिनिस्टरी ने एलान कर दिया है कि पुतिन का एक इशारा मिलते ही... यूक्रेन पर एटम बमों की बरसात कर दी जाएगी... क्रेमलिन के एलान के बाद दुनिया में पैनिक सिचुएशन क्रिएट हो गई है... ऐसा क्यों हैं... बैटल फील्ड से न्यक्लियर अटैक पर आज 10 बड़ी चौंकाने वाली खबरें आईं....