कोडीन कांड पर यूपी में जारी सियासी संग्राम,सपा ने कोडीन कफ सिरप मामले पर पोस्टर के जरिए साधा निशाना
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Dec 2025 01:20 PM (IST)
कोडीन कफ सिरप को लेकर यूपी की सियासत में तूफान मचा हुआ है...और उस तूफान की सियासी सीरीज का नया एपिसोड लखनऊ में रिलीज हुआ है...कोडीन विवाद के बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है...जो बता रही है कि कफ सिरप पर छिड़ी लड़ाई से किस तरह सूबे का सियासी पारा सर्दी के इस मौसम में भी हाई हो गया है