Shravasti में सामने आई मदरसे में नकली नोट छापने की बात, OP Rajbhar बोले सीएम से मिलकर कराएंगे जांच
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Jan 2025 03:32 PM (IST)
श्रावस्ती में मदरसे में नकली नोट छापने की घटना पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि यह प्रयागराज के बाद ऐसी दूसरी घटना है, जिसमें नकली नोट छापे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराएगी और मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। ओपी राजभर ने यह भी कहा कि यदि सरकार मदरसों की जांच शुरू करती है, तो विपक्ष इसका विरोध कर उत्पीड़न का आरोप लगाएगा, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की फिर से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।