Iran-Israel की लड़ाई ने दुनिया को हिलाकर रख दिया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jun 2025 10:42 PM (IST)
इजरायल और ईरान के बीच जंग के चलते दुनिया में महायुद्ध छिड़ने की संभावना बन गई है. इजरायल की ओर से ईरान पर की गई जानलेवा एयरस्ट्राइक में 78 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है. वहीं, ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके सैन्य ठिकानों और नागरिकों पर हमला किया. इस बीच ईरान ने पश्चिमी देशों को बड़ी वॉर्निंग दी है. ईरान ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी देशों ने अगर इजरायल का साथ दिया तो उसे इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे. ईरान की ओर से कहा गया है कि अगर पश्चिमी देशों ने ईरानी एयरस्ट्राइक को रोकने में इजरायल की मदद की तो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के सैन्य ठिकानों और उनके जंगी जहाज के बेड़ों को निशाना बनाया जाएगा.