बस 23 मिनट में खुदी 'आतंकिस्तान' की कब्र! । OperationSindoor
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 09:59 AM (IST)
बस 23 मिनट में खुदी 'आतंकिस्तान' की कब्र! । OperationSindoorऑपरेशन सिंदूर...बेगुनाहों का लहू बहाने वाले पाकिस्तान को भारत का ऐसा सबक है, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा...ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने वो कर दिखाया, जिसे पाकिस्तान कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था...और अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है...जिसके मुताबिक भारत ने सिर्फ और सिर्फ 23 मिनट में पाकिस्तान की हवाई ताकत को मिट्टी में मिला दिया