लालबाग के राजा की हुई भव्य विदाई, सबने कहा अगले बरस जल्दी आने की कामना की
ABP News Bureau | 09 Sep 2022 06:02 PM (IST)
देशभर में गणेश चतुर्थी धूम-धाम से मनता दिखाई दिया. वहीं आज गणेश जी को विदा किया जा रहा है. महाराष्ट्र से लेकर आगर, तेलंगना में भक्त बेहद उल्लास के साथ बप्पा को विदा करते दिख रहे हैं.