कातिल का कैरेक्टर..पुलिस का 360 डिग्री चक्कर ! | Shraddha Murder Case
ABP News Bureau | 25 Nov 2022 10:36 PM (IST)
आरोपी आफताब का दूसरे दिन भी पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ..लेकिन इसका प्रोसेस कल भी जारी रहेगा...मुंबई पुलिस की टीम ने श्रद्धा के मोबाइल को रिकवर करने की तलाश तेज़ कर दी..समंदर में डाइवर्स को उतारा गया..जबकि दिल्ली पुलिस की टीम हिमाचल और उत्तराखंड में अब भी मौजूद है...यानी जल ...जंगल , पहाड़ और मैदान तक में छानबीन हो रही है.