Barge-P305 से रेस्क्यू किए गए चीफ इंजीनियर के भाई ने हादसे के लिए कैप्टन और ONGC को ठहराया जिम्मेदार
ABP News Bureau | 20 May 2021 03:16 PM (IST)
बार्ज पी305 के चीफ इंजीनियर रहमान शेख के भाई आलम शेख ने बताया कि जब से नेवी ने उनके भाई रहमान शेख को रेस्क्यू किया है उसके बाद से कंपनी के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी ने सुध नहीं ली. आलम शेख खुद भी शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. आलम शेख ने बताया कि उनके भाई रहमान शेख के मुताबिक, बार्ज का लाइफ राफ्ट पंचर था और जहाज के कैप्टन बलविंदर सिंह सभी को छोड़कर पहले ही पानी में कूद गया था. लगातार चेतावनी के बावजूद भी जहाज के कप्तान ने तूफान को कम आंका और सैकड़ों जिंदगियों को खतरे में डाल दिया.