Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों की आज होगी पेशी | ABP | Mumbai
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Oct 2024 01:50 PM (IST)
ABP News: बाबा सिद्दकी के घर मकबा हाइट्स में मातम पसरा हुआ है घर का बेटा चला गया है, बाबा के घर पर जाने वाली पूरी सड़क पर पुलिस तैनात है छावनी में तब्दील कर दिया गया है । 2 टीम riot control पुलिस की लगाई गई है, शाम 7 बजे नमाज ए जनाजा पढ़ी जाएगी जिसके बाद उन्हें 8:30 मरीन लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । राजनेता से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग आज यहां पहुचेंगे पुलिस ने चारो तरफ बेरिकेटिंग की है.