Thackeray Reunion: Uddhav का इशारा, 'महाराष्ट्र के मन की बात होगी पूरी'?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 12:33 PM (IST)
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर Thackeray बंधुओं, Uddhav Thackeray और Raj Thackeray, के साथ आने की संभावना पर चर्चा हो रही है। शिवसेना (UBT) के मुखपत्र 'सामना' ने दोनों की पुरानी तस्वीरें छापी हैं और लिखा है, "महाराष्ट्र के जो मन में है वो होगा"; इसी के साथ, Mumbai के गिरगांव जैसे इलाकों में Balasaheb Thackeray की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें दोनों भाइयों से एक होने का आग्रह करते हुए यह कहा गया है कि आठ करोड़ मराठी लोग इस मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह राजनीतिक घटनाक्रम महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है, और Uddhav Thackeray के एक बयान ने इन अटकलों को और बढ़ाया है, जबकि Shinde गुट के नेता Yogesh Kadam ने Raj Thackeray को महायुति में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया है।