Thackeray Brothers Unite: BMC चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स vs बीजेपी..क्या बदलेगा सियासी समीकरण? |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 02:22 PM (IST)
महाराष्ट्र में ठाकरे बंधु एक साथ आ गए हैं. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता ने बताया कि यह महाराष्ट्र की लंबे समय से चली आ रही इच्छा का सम्मान है. उनका कहना है कि ठाकरे बंधुओं के अलग होने के बाद महाराष्ट्र की अस्मिता पर कई बार संकट आया है. वर्तमान में, गुजरात से एक तरह का आक्रमण झेलने की बात कही गई है. महाराष्ट्र की जनता ने इस कदम का स्वागत किया है. यह कहा गया है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र में बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों पर जवाबदारी है. पिछले 11 सालों में महाराष्ट्र की अधोगति हुई है. यह मिलन सिर्फ मराठी के मुद्दे पर नहीं है, बल्कि दोनों भाई अब एक साथ आ गए हैं. यह भी कहा गया कि "महाराष्ट्र की जनता को यह इच्छा थी कि ठाकरे बंधु बाला साहेब ठाकरे के जो महाराष्ट्र के निर्माण के लिए एक हो जाए वो एक हो गए हैं।" यह एकता बीएमसी चुनाव सहित सभी मराठी चुनावों में बनी रहेगी. यह हिंदी भाषा का विरोध नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए संदेश है जो महाराष्ट्र में रहते और आजीविका कमाते हैं लेकिन मराठी बोलने से इनकार करते हैं. महाराष्ट्र से सहकारी आंदोलन और बड़े उद्योगों को गुजरात ले जाने का मुद्दा उठाया गया है, जिसमें अहमदाबाद को वित्तीय राजधानी बनाने की बात शामिल है. यह कदम मराठी मानुष को एक होकर महाराष्ट्र और मुंबई को बचाने की चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.