Thackeray brothers unity: Matoshree में 13 साल बाद Raj-Uddhav की मुलाकात, सियासी हलचल तेज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 01:14 PM (IST)
आज उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर एक बड़ी राजनीतिक तस्वीर सामने आई। राज ठाकरे 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इससे पहले राज ठाकरे आखिरी बार 2012 में बाला साहब ठाकरे के निधन पर मातोश्री गए थे। दोनों भाइयों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। इस मुलाकात ने दोनों के एक होने की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है। 5 जुलाई को राज और उद्धव ठाकरे एक मंच पर दिखाई दिए थे, जिसके बाद यह उनकी दूसरी मुलाकात है। सुबह से ही तमाम लोग उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने मातोश्री पहुंच रहे थे, लेकिन सभी की नजरें राज ठाकरे के आने पर टिकी थीं। राज ठाकरे के मातोश्री पहुंचने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि "महाराष्ट्र की असली ताकत साथ में आई है और आने वाले वक्त में महाराष्ट्र की प्रगति और विकास का ये सबसे बड़ा मुद्दा राज़ साहब और उद्धो साहब। महाराष्ट्र के मलाई के लिए एक आए हैं और एक रहेंगे।" यह मुलाकात आगामी स्थानीय निकाय और BMC चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।