Thackeray Reunion: मराठी विजय रैली में शामिल होने के लिए निकले Uddhav-Raj ठाकरे | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 01:18 PM (IST)
महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा. 20 साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर आए. यह एकजुटता मराठी अस्मिता के मुद्दे पर हुई, खासकर तीन भाषा फॉर्मूला के विरोध के बाद. सरकार ने इस फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है, जिसके बाद वरली के एनएसटीआई डोम में मराठी एकजुटता की जीत का उत्सव मनाने के लिए विजय सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में किसी भी पार्टी का झंडा न लाने की अपील की गई थी और सभी दलों के नेताओं से मराठी अस्मिता के मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया गया. रैली में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ पहुंचे, जबकि राज ठाकरे अपनी पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ आए. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे व तेजस ठाकरे भी मौजूद थे. मंच पर जाने से पहले दोनों भाइयों ने मुलाकात की. इस दौरान एक महत्वपूर्ण बयान में कहा गया कि हर शिव सैनिक ठाकरे है, ठाकरे सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक भावना और एक ब्रांड है जिसे कोई खत्म नहीं कर सकता. इस मिलन से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्मीद है और यह सत्ता पक्ष की मुश्किलें बढ़ा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह एकजुटता कितने समय तक रहती है और इसका महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर होता है.