Thackeray Brothers Unite: हिंदी भाषा के विरोध में Raj Thackeray और Uddhav Thackeray एक साथ!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jun 2025 11:02 AM (IST)
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा के विरोध में राज़ ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ मोर्चा निकालेंगे. संजय राउत ने पुष्टि की है कि 'एक ही आंदोलन होगा, एक ही मोर्चा होगा.' 17 साल बाद ठाकरे बंधुओं का एक मंच पर आना महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा और शिंदे गुट के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है.