Texas Crash: अमेरिका में जलता 'आग का गोला' बना प्लेन, पार्किंग में खड़े ट्रकों पर गिरा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 07:10 AM (IST)
अमेरिका के टेक्सास में एक छोटा विमान क्रैश हो गया है, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। यह हादसा फोर्ट वर्थ के पास हिक्स एयरफील्ड के पास हुआ, जहां प्लेन पार्किंग में खड़े कई ट्रकों के ऊपर जा गिरा। क्रैश का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे गिरते और फिर एक बड़े धमाके के साथ आग के गोले में बदलते हुए देखा जा सकता है। 'क्रैश होने के बाद प्लेन ट्रकों पर गिर गया और हादसे के बाद यहाँ पर दहशत का माहौल नजर आया।' रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।