Kanpur में आतंकियों ने रची थी ट्रेन हादसे की साजिश..ISIS कमांडर फरतुल्लाह गौरी पर है शक | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Sep 2024 12:14 PM (IST)
ABP News: कानपुर में रेल पलटने की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि शुरुआती जांच में इस घटना का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियो को इसके पीछे ISIS के खुरासान मॉड्यूल के हाथ होने का शक है। इस मॉड्यूल से जुड़े लोगों का सोशल मीडिया के जरिए ब्रेन वॉश किया जाता है, बम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। पाकिस्तान में बैठकर आतंक की ऑनलाइन क्लास चलाई जाती है, ये क्लास ISIS का कमांडर फरतुल्लाह गौरी चलाता है, ये वही आतंकी है जिसने हाल में एक ऑडियो क्लिप जारी कर भारत में ट्रेन पलटने का आदेश दिया था...