Pakistan में School Bus पर आतंकी हमला, 4 बच्चों की मौत । Balochistan । Breaking News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 May 2025 11:57 AM (IST)
पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने स्कूल बस को निशाना बनाया है. बलूचिस्तान के खुजदार में हुए हमले में चार बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एक स्कूल बस को टारगेट किया है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक स्कूल बस जीरो पॉइंट के करीब थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों के लिए भेजा गया है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ''बच्चों को निशाना बनाने वाले हमलावरों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.''