Jammu-Kashmir में आतंकी हमला, बीजेपी नेता की गोली मारकर की गई हत्या | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 May 2024 09:07 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच को गोलियों से भून दिया. आतंकवादियों ने शोपियां के हीरपुरा इलाके में बीजेपी के पूर्व सरपंच को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया. माना जा रहा है कि आतंकियों ने टारगेट किलिंग के तौर पर इस घटना को अंजाम दिया है.मृतक पूर्व सरपंच की पहचान एजाज अहमद शेख के तौर पर हुई है. अहमद शेख बीजेपी से जुड़े हुए थे. आतंकी पूर्व सरपंच पर गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद अहमद शेख को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.