बिहार के Buxer में बालू माफियाओं का आतंक, 4 की मौत | Bihar
एबीपी न्यूज़ | 24 May 2025 09:11 PM (IST)
खबरों के सिलसिले की शुरुआत... बिहार के बदलापुर की कहानी से... बिहार का बक्सर आज बदलापुर बन गया... जहां दो पक्षों की लड़ाई में खून की होली खेली गई... रेत यानी बालू को लेकर छिड़ी लड़ाई में लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए... दोनों ओर पहले लाठियां चलीं.. फिर बंदूकें निकाली गईं और गोलियां चलने लगीं... काफी देर तक पूरे इलाके में फायरिंग की आवाज गूंजती रही और चीखपुकार मची रही... जब शोर थमा तो वहां चार लाशें बिछी थीं... कुछ समय पहले तक जीते-जागते दिख रहे चार इंसान दम तोड़ चुके थे... वहीं कई खून से लथपथ पड़े थे और जान बचाने की गुहार लगा रहे थे