Telangana Tunnel News: तेलंगाना में ऑपरेशन जिंदगी जारी, PM Modi ने किया हर संभव मदद का वादा | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Feb 2025 11:13 AM (IST)
Hindi News: तेलंगाना में निर्माणाधीन टनल धंसने से 8 मजदूर फंसे, राहत और बचाव का काम जारी, पीएम मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी से बातचीत कर दिया हर संभव मदद का भरोसा...तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में डोमलपेंटा के पास शनिवार (22 फरवरी, 2025) को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) का एक हिस्सा ढह गया, इसमें 8 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.सूत्रों के मुताबिक सुरंग में फंसे हुए मजदूर ठीक हैं. मजूदरों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है. रेस्क्यू मार्ग बनाकर टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है. साइट पर सभी रेस्क्यू इक्विपमेंट उपलब्ध हैं. NDRF की 2 कंपनियां और SDRF दोनों मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में काम कर रहे हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, टनल की छत का एक हिस्सा गिर गया है. सुरंग का काम करने के लिए शनिवार सुबह कई मजदूर और तकनीकी कर्मचारी सुरंग के भीतर गए थे.