Tejashwi Yadav Son: विवादों के बीच फसें तेजप्रताप ने छोटे भाई को पापा बनने की दी बधाई
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 05:39 PM (IST)
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को नवजात शिशु के आगमन पर बधाई दी, स्वयं को 'बड़े पापा' बनने का सौभाग्य प्राप्त होना बताया। यह बधाई उन खबरों के बीच आई है कि लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल और परिवार से भी बेदखल करने का एलान किया था। वहीं, जब तेजस्वी यादव से तेज प्रताप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर पहले ही सारी बातें आ चुकी हैं और राष्ट्र अध्यक्ष जी (लालू यादव) ने जो स्टैंड लिया है, “उसका हम लोग सब लोग समर्थन करते हैं।”