Bihar Voter List: 'भाषा की मर्यादा होनी..', Tejashwi के सूत्र-मूत्र वाले बयान पर बोली जनता | Patna
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 01:26 PM (IST)
बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विवादित बयान दिया। उनसे पूछा गया था कि चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि बिहार की वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक, जिनमें नेपाल और बांग्लादेश के नागरिक शामिल हैं, उनके नाम हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि "चुनाव आयोग के सूत्र मूत्र के समान है।" इस बयान पर लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोगों का कहना है कि राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए, जबकि कुछ हद तक लोग उनके इस बयान को सही मानते हैं कि सूत्रों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से लोग आ गए हैं, जिस पर तेजस्वी यादव ने आधार पूछा और कहा कि अगर सूत्रों के हवाले से जानकारी चुनाव आयोग दे रहा है तो वे इस सूत्र को मूत्र जैसा समझते हैं। यह भी सवाल उठा कि अगर ऐसे लोग आए थे तो पहले क्यों नहीं रोके गए। अब अगर रोकना चाह रहे हैं तो सर्वेक्षण के माध्यम से पकड़ा जाएगा और पकड़े जाने पर नाम हटा दिया जाएगा।