Tejashwi Yadav के PS को मिला EOU का नोटिस..पेशी के लिए प्रीतम ने मांगी मोहलत | NEET | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jun 2024 11:35 AM (IST)
Tejashwi Yadav के PS को मिला EOU का नोटिस..पेशी के लिए प्रीतम ने मांगी मोहलत | NEET | Breaking News ABP News: बिहार में नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमांइड सिकंदर के लिए गेस्ट हाउस बुक कराने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने आर जेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम को पूछ ताछ के लिए नोटिस भेजा है.. जिसके बाद प्रीतम से पूछताछ हो सकती है...हालांकि इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ा अपडेट ये भी आ रहा है कि प्रीतम ने पेश होने के लिए थोड़ा और समय मांगा है यानी मोहलत मांगी है