Bihar Election 2025: Tejashwi का 2.5 करोड़ Government Jobs का ऐलान, कितना संभव? Job Promise
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 10:50 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने सरकार बनने के 20 महीनों के भीतर बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक नया अधिनियम बनाने की बात कही गई है। बिहार में लगभग 2 करोड़ 76 लाख परिवार हैं, जबकि कुल सरकारी पद लगभग 12 लाख हैं। इस वादे को पूरा करने के लिए 2 करोड़ 64 लाख नए पद सृजित करने होंगे। यदि एक नौकरी पर औसतन 30,000 रुपये मासिक वेतन माना जाए, तो सालाना लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह राशि बिहार के 2025 के कुल बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये से तीन गुना अधिक है। सत्ता पक्ष ने इस वादे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि "बिहार के लोगों ने पहले ही आपके नौकरी के बदले जमीन के मॉडल को रिजेक्ट कर दिया है।" उन्होंने तेजस्वी यादव पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले का हवाला दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले पांच सालों में 50 लाख नौकरियां और रोजगार देने तथा अगले पांच सालों में 1 करोड़ और नौकरियां देने का दावा किया है।