PM Modi Mother Abuse: बिहार में सियासी महाभारत, Tejashwi की सभा में PM की माँ को गाली!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 11:14 AM (IST)
बिहार में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की माँ के अपमान का आरोप लगा है। यह आरोप तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान हाजीपुर के महुआ में एक जनसभा से जुड़ा है। भाजपा ने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की माँ के लिए अपशब्द कहे गए। भाजपा का कहना है कि 'इस अपमान का बदला बिहार की जनता लेगी'। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। RJD प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा तेजस्वी जी की यात्रा को मिले समर्थन से घबरा गई है और यह सब 'प्रायोजित कुचक्र और प्रपंच' है। RJD ने जारी वीडियो की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं। भाजपा का आरोप है कि 'ये अपमान है देश के करोड़ों माँ का। ये नरेंद्र मोदी की माँ को सिर्फ गाली नहीं है बल्कि बिहार के अस्मिता का अपमान है।' इस मामले पर बिहार की सियासत गरमा गई है।