Tejashwi Viral Video: हेलीकॉप्टर में नवरात्रि में चखा मछली का स्वाद, सियासी पारा हाई Mukesh sahni
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Apr 2024 12:42 PM (IST)
तेजस्वी यादव बीजेपी का आईक्यू टेस्ट कर रहे थे या फिर बहाना बना रहे है.राजनीति की दुनिया में हर बयान और हर तस्वीर का एक मैसेज होता है। तेजस्वी यादव मैसेज किसको देना चाहते हैं... क्या वो बिहार की मल्लाह जाति को साधना चाहते हैं या फिर तुष्टिकरण के जरिए मुस्लिमों को मैसेज दे रहे हैं? अब इस मामले पर मुकेश साहनी ने कहा सुनिए