'Tejashwi ने बंगला तो खाली किया लेकिन उसके साथ महंगे सामान ले गए..' - Bjp ने लगाया बड़ा आरोप
ABP News: अब बात बिहार में डिप्टी सीएम के बंगले पर गरमाई सियासत की...दरअसल, कल ही नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पांच देश रत्न मार्ग स्थित डिप्टी सीएम का बंगला खाली किया था....जिसके साथ ही नया विवाद खड़ा हो गया.. बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह बंगले में लगे महंगे सामान अपने साथ उखाड़ ले गए हैं...बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने बंगला तो खाली कर दिया है, लेकिन अपने साथ टोंटी, AC, बेसिन, RO और हाइड्रोलिक बेड के बेस समेत कई चीजें साथ ले गए हैं...आपको बता दें कि डिप्टी सीएम रहते हुए जो बंगला तेजस्वी को मिला था...वो उन्होंने अब जाकर खाली किया है और अब वो बंगला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित हुआ है...और वो 10 अक्टूबर को बंगले में गृह प्रवेश करेंगे...लेकिन उससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बंगले से तेजस्वी यादव कई महंगे सामान अपने साथ ले गए हैं..