Tejas Fighter Crashes At Dubai Air Show: दुबई एयर शो के दौरान तेजस दुर्घटना, एक्सपर्ट्स से जानिए वजह
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Nov 2025 04:43 PM (IST)
दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान भारत का एक तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि पायलट इजेक्ट हुआ या नहीं. वीडियो में नजर आ रहा है कि आसमान में कलाबाजियां करते हुए तेजस विमान अचानक जमीन से टकरा गया और फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद सिर्फ भीषण आग की लपटें उठती दिखी. यह घटना स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2:10 बजे हुई, जब हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे. हवा में मोड़ लेते समय अचानक पायलट ने स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA तेजस पर से नियंत्रण खो दिया और विमान तेजी से जमीन से टकरा गई. इस दुर्घटना के बाद दुबई एयर शो को अस्थाई तौर पर रोका गया है...