Tej Pratap Yadav किसकी वजह से परिवार से निकाले गए ? बता दिया सारा राज | Bihar Chunav | Mahua
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 Oct 2025 12:39 PM (IST)
Tej Pratap Yadav किसकी वजह से परिवार से निकाले गए ? बता दिया सारा राज | Bihar Chunav | Mahua तेज प्रताप यादव को उनके पिता और राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से निकाल दिया था. तेज प्रताप यादव ने अपने निष्कासन के पीछे पार्टी के कुछ नेताओं और शक्तिशाली परिवारों द्वारा रची गई साजिश का आरोप लगाया, उनका कहना था कि उन्हें पार्टी और परिवार से अलग करने की लगातार साजिशें हो रही थीं.