Tej Pratap Yadav Post: RJD से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 09:52 AM (IST)
abp news: Tej Pratap Yadav ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए Social Media पर एक Emotional पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता Lalu Prasad Yadav और Rabri Devi को भगवान के समान बताया है। अपने पोस्ट में Tej Pratap ने लिखा, "पापा आप नहीं होते तो ना ये Party होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जैचन जैसे लालची लोग।" इस 'जैचन' शब्द के प्रयोग ने RJD और राजनीतिक क्षेत्रों में यह चर्चा तेज कर दी है कि उनका निशाना किसकी ओर है। ये जानना दिलचस्प रहेगा की ये शब्द 'जैचन' तेज प्रताप ने किसके लिए प्रयोग किया है ? क्या ये कोई परिवार के सदस्य के लिए है