जिसकी सरकार उसके साथ तेजप्रताप?
दरअसल बिहार में पहले चरण की वोटिंग के साथ ही दूसरे फेज को लेकर धुआंधार प्रचार चल रहा है...एक तरफ एनडीए के दिग्गज मैदान में हैं...दूसरी तरफ महागठबंधन भी टक्कर देने में जुटा है...दूसरे दौर के प्रचार की ये तस्वीरें बिहार की हैं...जहां सियासत के सूरमा अलग अलग जगह जनसभा करने में जुटे हैं...वोटरों को रिझाने के लिए एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला जारी है। आज बिहार में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं और राहुल-तेजस्वी पर करारा हमला किया...वहीं अमित शाह ने भी जमुई में राहुल पर इटली वाला प्रहार किया...यूपी के सीएम योगी ने भी लोगों को जंगलराज की याद दिलाई...उधर राहुल गांधी भी लगातार वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और रोजगार-पलायन के मसले पर नीतीश को घेरते नजर आए...तेजस्वी यादव भी लगातार एक के बाद एक सभाएं कर घेराबंदी में जुटे हैं...साथ में मुकेश सहनी भी एनडीए पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। 11 नवंबर को होने वाले दूसरे दौर के मतदान से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है...9 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी सियासतदान एक दूसरे पर शब्द बाण भी छोड़ रहे हैं और अपने सियासी तरकश से एक के बाद एक तीर निकाल रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल किया जा सके..दरअसल बिहार में पहले चरण की वोटिंग के साथ ही दूसरे फेज को लेकर धुआंधार प्रचार चल रहा है...एक तरफ एनडीए के दिग्गज मैदान में हैं...दूसरी तरफ महागठबंधन भी टक्कर देने में जुटा है...दूसरे दौर के प्रचार की ये तस्वीरें बिहार की हैं...जहां सियासत के सूरमा अलग अलग जगह जनसभा करने में जुटे हैं...वोटरों को रिझाने के लिए एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला जारी है। आज बिहार में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं और राहुल-तेजस्वी पर करारा हमला किया...वहीं अमित शाह ने भी जमुई में राहुल पर इटली वाला प्रहार किया...यूपी के सीएम योगी ने भी लोगों को जंगलराज की याद दिलाई...उधर राहुल गांधी भी लगातार वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और रोजगार-पलायन के मसले पर नीतीश को घेरते नजर आए...तेजस्वी यादव भी लगातार एक के बाद एक सभाएं कर घेराबंदी में जुटे हैं...साथ में मुकेश सहनी भी एनडीए पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। 11 नवंबर को होने वाले दूसरे दौर के मतदान से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है...9 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी सियासतदान एक दूसरे पर शब्द बाण भी छोड़ रहे हैं और अपने सियासी तरकश से एक के बाद एक तीर निकाल रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल किया जा सके..