Tej Pratap Controversy: तेज प्रताप के Facebook पोस्ट ने मचाई खलबली, BJP ने बोला हमला | RJD | BJP |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 01:27 PM (IST)
Tej Pratap Controversy: तेज प्रताप के Facebook पोस्ट ने मचाई खलबली, BJP ने बोला हमला | RJD | BJP | तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक लड़की के साथ तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें 12 साल के रिश्ते का दावा किया गया। बाद में पोस्ट हटा दी गई और तेज प्रताप ने अकाउंट हैक होने का आरोप लगाया। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। बीजेपी ने लालू परिवार पर हमला बोला है। तेज प्रताप की 2018 में हुई शादी और उनके वर्तमान वैवाहिक स्थिति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।