बॉडी की आंखों में आसू... सनी देओल की खामोशी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Nov 2025 04:42 PM (IST)
"बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी रीयल लाइफ में भी हमेशा ही अपने फैंस को एक अलग ही इमेज दिखाई है। लेकिन हाल ही में, सनी देओल की आंखों में वो आंसू और खामोशी देखने को मिली, जो उनके पुराने, सख्त और दमदार किरदारों से बिल्कुल अलग थी। 'ABP Show' के इस खास एपिसोड में जानें, सनी देओल के दिल से जुड़े कुछ अनकहे पहलुओं और उनके व्यक्तिगत संघर्षों के बारे में। क्या है सनी देओल की खामोशी के पीछे का राज? इस कहानी में छुपा है एक अभिनेता की अनकही कहानी, जो दिल को छू जाती है।"