Tawi River Rescue: SDRF जवान ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2025 11:26 AM (IST)
तवी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से एक शख्स नदी के तेज बहाव में फंस गया. एबीपी न्यूस की खबर के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शख्स को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया. SDRF जवान ने रस्सी नुमा सीढ़ी के सहारे नीचे उतरकर फंसे शख्स तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला. तवी नदी में इस तरह का रस्सी से बचाव अभियान पहली बार देखा गया है.