Tata-Ministers Meet: PM, HM Amit Shah और FM Nirmala Sitharaman से मिले Tata अधिकारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 08:14 AM (IST)
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन Noel Tata और टाटा संस के चेयरमैन N. Chandrasekaran ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री Amit Shah से मुलाकात की है। यह महत्वपूर्ण बैठक एक आवास पर हुई, जिसमें वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman भी मौजूद थीं। यह मुलाकात Tata बोर्ड की नियुक्तियों और संचालन के मुद्दों पर ट्रस्टियों के बीच चल रही खींचतान और विवाद के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके साथ ही, Tata समूह के लोगों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर भी कई मामले थे। इस पूरी मुलाकात में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की मौजूदगी खास और महत्वपूर्ण रही है। हालांकि, इस बातचीत का विवरण अभी सामने नहीं आया है।