Ideas Of India Summit 2025: '..हर गलत घटना के लिए बॉलीवुड को हमेशा निशाना बनाया जाता है'- Tapsee Pannu
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Feb 2025 10:10 PM (IST)
एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम Ideas of India में हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शिरकत की. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, "मैं अपने काम से प्यार करती हूं और उसी से मुझे जज किया जाए. मैंने 15 साल पहले फिल्मी दुनिया में कदम रखा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक रहूंगी."
शादी से जुड़े सवाल पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, "मेरी निजी लाइफ है. मैंने प्रेस रिलिज देना जरूरी नहीं समझा. मेरी शादी कुशल-मंगल चल रही है."
फिल्म इंडस्ट्री के बारे में लोगों की राय बनाने को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा, "दुनिया भर में होने वाली हर गलत घटना के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा निशाना बनाया जाता है."