Tanushree Dutta Harassment: 'सुशांत के बाद अगला नंबर मेरा..', तनुश्री का हैरान करने वाला खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 11:42 AM (IST)
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह परेशान दिख रही थीं। अब तनुश्री दत्ता ने बताया है कि उन्हें पिछले कुछ सालों से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2020 में उन्हें यह महसूस हुआ कि कुछ लोग उन्हें जानबूझकर परेशान कर रहे हैं। तनुश्री दत्ता ने बताया कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके पीछे किसी ने सुपारी दे दी है और लोग उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं। उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें उज्जैन में उनकी गाड़ी का ब्रेक काटा जाना और होटल में उनके कमरे की चाबी किसी और को दिया जाना शामिल है। तनुश्री दत्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके घर में एक मेड को प्लांट किया गया था, जिसके आने के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि उनके साथ भी वही हो सकता है जो कुछ साल पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था।