Taliban Foreign Minister India Visit: 30 साल बाद Delhi में Afghani मंत्री, Pakistan की बढ़ी टेंशन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 01:06 AM (IST)
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। यह 30 साल में पहली बार है जब अफगानिस्तान का कोई मंत्री भारत आया है। इस दौरे से पाकिस्तान में जबरदस्त तनाव है। मुत्ताकी 16 अक्टूबर तक भारत में रहेंगे। उनकी मुलाकात भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से तय है। इस दौरे का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना, काबुल में भारतीय दूतावास को फिर से खोलना और भारत में अफगानिस्तान के प्रतिनिधि राजदूत की तैनाती पर बात करना है। तालिबान चाहता है कि भारत अफगानिस्तान में अपने पुराने प्रोजेक्ट्स फिर से शुरू करे और नए निवेश करे। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि 'ये पहली दफा ऐसे हो रहा है कि अफगानिस्तान के जो फॉरेन मिनिस्टर हैं वो इंडिया जा रहे हैं और ये तीन दहाइयों में पहली दफा है।' अफगानी मीडिया के अनुसार, तालिबान सरकार के मुखिया हिबातुल्लाह अकुंदजादा पाकिस्तान से नाराज हैं और उन्होंने मुत्ताकी को भारत से रिश्ते सुधारने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान ने मुत्ताकी को अपने यहाँ बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने यूएन के ट्रैवल बैन का बहाना बनाकर दौरा टाल दिया था, जबकि भारत दौरे के लिए यूएन ने तुरंत इजाजत दे दी।