Taliban Foreign Minister India Visit: Afghanistan के FM Muttaqi का Delhi दौरा, Pakistan में खलबली!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 02:22 PM (IST)
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुल्ला आमिर खान मुत्तकी 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भारत का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। यह पहली बार होगा जब तालिबान सरकार का कोई मंत्री भारत आएगा। इस दौरे से पाकिस्तान में काफी चिंता और बेचैनी देखी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के अफगानिस्तान के साथ बढ़ते संबंध पाकिस्तान के खिलाफ एक रणनीतिक कदम के रूप में देखे जा रहे हैं। एक महत्वपूर्ण बात यह कही गई है कि "नरेंद्र मोदी जो है वो कामयाब हो गए हैं, पाकिस्तान और तालिबान के बीच में दरारें डालने।" पहले भी पाकिस्तान ने मुत्तकी के भारत दौरे में बाधा डालने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार भारत की तैयारियों के आगे उसकी एक न चली। यह दौरा एक बड़ी कूटनीतिक घटना के रूप में देखा जा रहा है, खासकर ऐतिहासिक संदर्भ और भारत-अफगानिस्तान के बीच करीबी संबंधों को रोकने के पाकिस्तान के लगातार प्रयासों को देखते हुए।