Taliban FM's India Visit: मुत्तकी के दौरे से Pakistan में खलबली, Jaishankar से होगी मुलाकात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 03:02 PM (IST)
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुल्ला आमिर खान मुत्तकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत का दौरा करेंगे। यह पहली बार है जब तालिबान सरकार का कोई मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहा है। इस दौरे में वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा को भारत का एक बड़ा रणनीतिक कदम माना जा रहा है, जिससे पाकिस्तान में भारी खलबली है। पाकिस्तानी मीडिया में यह डर जताया जा रहा है कि भारत और अफगानिस्तान मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई योजना बना सकते हैं। एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा, "इंडिया वाले चाहते हैं कि हम उधर अफगानिस्तान की तरफ से भी हमला करें और इंडिया अपनी तरफ से हमला करेगा, पाकिस्तान पर।" पहले भी पाकिस्तान ने मुत्तकी के भारत दौरे को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार भारत की कूटनीति के आगे उसकी रणनीति विफल रही। यह यात्रा भारत-अफगानिस्तान संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर सकती है।