Taliban ने Ahmed Shah Massoud के मकबरे को तोड़ा- रिपोर्ट्स
ABP News Bureau | 08 Sep 2021 10:08 AM (IST)
तेहरान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि तालिबान ने अहमद शाह मसूद के मकबरे को तोड़ दिया है. मशहूर गोरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद नॉदर्न अलायंस के नेता अहमद मसूद के पिता थे जो तालिबानी विरोधी थे. अहमद शाह मसूद को लायंस ऑफ पंजशीर के नाम से भी जाना जाता था.