System Failure: Bulandshahr में टॉर्च से इलाज, Chhindwara में Lift हादसा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Aug 2025 11:18 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली नहीं होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज का इलाज टॉर्च की रोशनी में किया गया। मरीज दर्द से तड़पता रहा और परिजनों को हाथ से हवा देनी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सिस्टम की खामियां उजागर हुई हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। V2 शॉपिंग मॉल में लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए और छह की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि लिफ्ट में तय क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त लिफ्ट में कोई ऑपरेटर मौजूद नहीं था, जिससे ओवरलोडिंग पर किसी का ध्यान नहीं गया। पुलिस अब लिफ्ट के रखरखाव, सर्विसिंग और लाइसेंस से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस घटना से मॉल में मौजूद अन्य ग्राहक दहशत में आ गए और लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करने लगे।